नामांकन रद्द होने पर फूट-फूट कर रोया निर्दलीय प्रत्याशी

0

गोपालगंज: नामांकन रद्द होने पर निर्दलीय प्रत्याशी फूट-फूट कर रोता नजर आया. जिला समाहरणालय परिसर में बैठकर रोते हुए प्रत्याशी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रत्याशी डीडीसी के चैम्बर के बाहर बैठकर दहाड़ मारकर रोता नजर आ रहा है.दरअसल शुक्रवार को नामांकन की तिथि खत्म होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जिसमें गड़बड़ी पाये जाने पर बरौली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार उर्फ व्यास का नामांकन रद्द कर दिया गया. यह सूचना मिलते ही समाहरणालय परिसर में बैठे अनिल कुमार फूट-फूट कर रोने लगे. वही अनिल कुमार का आरोप है कि बरौली के भाजपा प्रत्याशी व पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय के दबाव में उनका नामांकन रद्द कराया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनिल कुमार ने डीडीसी सह बरौली चुनाव पदाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसपर चुनाव नहीं लड़ने के लिए भाजपा प्रत्याशी लगातार दबाव बना रहे थे. गाड़ी देने का प्रलोभन दे रहे थे. लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया. लेकिन साजिश के तहत उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. अनिल कुमार ने नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग की. वहीं जिला प्रशासन ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है. और जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बाद ही नामांकन रद्द किया जा रहा है. बरौली सीट के कई अन्य प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है. जिसको लेकर प्रत्याशियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं.