धर्मेंद्र शिक्षक से बने अवर निरीक्षक

0
teacher

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुर के शिक्षक सह महाराजगंज प्रखंड के खमहौरी निवासी आनंददेव राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को बिहार पुलिस के अवर निरीक्षक के पद पर पटना में योगदान किया। धर्मेंद्र कुमार ने मैट्रिक महाराजगंज से प्रथम श्रेणी से 1995 में एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई महाराजगंज से ही 1997 में पास की। बीए की परीक्षा एएन कॉलेज पटना से पास की। धर्मेंद्र कुमार ने बिहार पुलिस के एसआई पद के लिए 2008 में लिखित परीक्षा पास की। परीक्षा पास करने के बावजूद योगदान करने से वंचित अभ्यर्थी कोर्ट की शरण मे चले गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय छपरा में सोमवार को सारण प्रमंडल के 19 अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर मिला। धर्मेंद्र कुमार के पिता शिक्षक से रिटायर किए हैं। टीईटी की परीक्षा पास करने के बाद 2014 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुर में प्रखंड शिक्षक के रूप में योगदान किया। धर्मेंद्र कुमार कहते हैं कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था। हमें सही न्याय मिला। इनके शिक्षक से दारोगा पद पर जाने पर शिक्षकों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में अनिल कुमार सिंह, रवींद्र कुमार, अवधकिशोर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, कमलेश सिंह, उमेश कुमार सिंह, संजय यादव, प्रिया कुमारी, रितु सिन्हा, शिल्पी कुमारी, कमला कुमारी, हरिचरण यादव, क्यामुदीन अंसारी आदि ने बधाई दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali