रैली निकाल लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में दी जानकारी

0
plastic ban

परवेज अख्तर/सिवान : शहर में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने की मुहिम को लेकर शनिवार को नगर परिषद द्वारा लोगों में जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मियों ने शहर के जेपी चौक, दरबार रोड़, थाना रोड़, शांति वट वृक्ष, डीएवी मोड़, स्टेशन रोड़, बबुनिया मोड़, अस्पताल मोड़ स्थित दुकानों के दुकानदारों से पॉलीथिन एकत्र कर भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संकल्प दिलवाया। कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बाजार के हर दुकानदारों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की। साथ ही सभी दुकानदारों व बाजार में आए हुए लोगों से पॉलीथिन से दूर रहकर पर्यावरण बचाने की अपील की तथा लोगों को इससे होनी वाली समस्याओं से आगाह किया। सुशील कुमार ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग करने से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। यह धरती, जल और वायु सभी को प्रदूषित करता है। साथ ही मनुष्य के शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है। पॉलीथिन हमारे जीवन के लिए खतरनाक सामग्री है। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए देश को स्वच्छता की ओर ले जाने के लिए पॉलीथिन को देश से प्रतिबंधित करना होगा। इसके लिए हम सबको दृढ़ संकल्पित होने की जरूरत है। सिटी मैनेजर अमरेंद्र कुमार, पूर्व पार्षद धनंजय सिंह, इंतखाब अहमद, कार्यालय सहायक किशन लाल समेत अन्य कर्मी, वेंडर एसोसिएशन के सदस्य व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali