महाराजगंज के नौतन व सिकटिया में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की दी गई जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के नौतन उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेल मैदान एवं सिकटिया स्थित प्रैक्टिकल उच्च विद्यालय खेल मैदान में गुरुवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में अनुमंडल प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया तथा इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पूर्व जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम जावेद अहसन अंसारी, एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, पीजीआरओ नितेश कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन, मुखिया अरविंद प्रसाद, नसीमा खातून, समाजसेवी विनोद सिंह व मोहताब आलम उर्फ वीरन खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के निचले पायदान तक सरकार की लाभकारी योजनाओं को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सूबे के चहुंमुखी विकास के लिए 44 विभाग मिलकर योजनाओं को मूर्त रूप दे रही हैं। लाभकारी व विकासात्मक योजना का लाभ आमजनों को मिले इसके लिए जन संवाद कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। स्वागत भाषण बीडीओ डा. रवि रंजन ने किया। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ कलावती कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन आरओ संजीव कुमार ने किया।

कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग के जनार्दन प्रसाद सिंह ने पंचायती विभाग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. अमित चंद्र मिश्रा, अमीन कर अमित चंद्र मिश्रा, डीआरसीसी के भास्कर, कल्याण विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र कुमार, कृषि विभाग के सहायक निदेशक शशि शेखर, डीआरडीए की पूजा कुमारी पीजीआरओ नितेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नेहा राज, आपदा प्रभारी वृष भानु चंद्रा ने अपने-अपने विभागों से संबंधित लाभकारी, जनकल्याणकारी व जन उपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा ग्रामीणों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उप मुखिया प्रदीप यादव, सरपंच पंचम साह, बीडीसी सुजिता कुमारी, वार्ड सदस्य रवि किशुन कुमार, जफर अली, ललिता देवी, रीता देवी, रीना देवी, कौशल्या देवी, मुनेसरा देवी, शिवशंकर सिंह, दीपिका कुमारी, विजय यादव, ममता देवी समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024