अंदर: पांच दिनों में 1.26 लाख खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा

0
dengu positive

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा फाइलेरियारोधी दवा खिलाई जारी है। इस संबंध में बीसीएम मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार तक एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को 23 हजार 189 दवा खिलाई गई। इसमें 17 हजार 145 फाइलेरिया एवं 6 हजार 44 एल्बेंडाजोल,11 फरवरी को 20 हजार 771 दवा खिलाई गई। इसमें 14 हजार 929 फाइलेरिया एवं 5 हजार 842 एल्बेंडाजोल, 13 फरवरी को 25 हजार 491 दवा खिलाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें 18 हजार 211 फाइलेरिया एवं 7 हजार 280 एल्बेंडाजोल, 14 फरवरी को 26 हजार 578 की दवा खिलाई गई। इसमें फाइलेरिया के 18 हजार 974 व एल्बेंडाजोल 7 हजार 604 एवं 15 फरवरी को 30 हजार 789 दवा ग्रामीणों को खिलाई गई इसमें 22 हजार 275 फाइलेरिया व एल्बेंडाजोल 8514 दवा शामिल है। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए 57 टीम काम कर रही है। यह अभियान 24 फरवरी तक चलेगा।