टेक होम राशन वितरण का हुआ निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के चार आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन वितरण का शुक्रवार को पदाधिकारियों के निरीक्षण किया, जिसमें काफी अनियमितता पाई गई। इसको लेकर पदाधिकारियों ने सेविका एवं सहायिका को फटकार लगाई। यह निरीक्षण निदेशक आइसीडीएस के पत्रांक-5862, दिनांक 21/12/18 के आलोक में किया गया। निरीक्षण में महम्मदपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-88, 89 एवं 210 का निरीक्षण किया, जबकि सहसरांव पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-81 की जांच की गई। इस निरीक्षण में केंद्र संख्या 89 में टेक होम राशन वितरण पंजी में एक ही लाभुक के द्वारा दो स्थानों पर हस्ताक्षर पाया, जबकि केंद्र संख्या 88, 210 एवं 81 में टेक होम राशन के वितरण के लिए लाभुकों से हस्ताक्षर कराया गया था, लेकिन लाभुक अपना राशन नहीं लिए थे। इतना ही नहीं वितरण पंजी में कितनी मात्रा में राशन देना है इसका उल्लेख भी नहीं किया गया था। इसको देखने के बाद निरीक्षक ने सेविका एवं सहायिका को फटकार लगाई। केंद्र संख्या-88 के निरीक्षण में 40 बच्चों में 35 उपस्थित पाया गया एवं सही समय से टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali