बाहर से आए लोगों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:-  प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन में शनिवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। इस दौरान लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए लोगों का नाम मतदाता सूची से जोड़ने का निर्देश दिया। इन प्रवासी श्रमिकों की उम्र के साथ नाम एवं पता की जानकारी देने, वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में पहले से दर्ज है इसकी जानकारी देने की बात कही। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने को ले प्रपत्र छह देने, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम की इसकी सूचना देने, नए महिलाओं का नाम जोड़ने, मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्ध होने संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसके लिए सभी बीएलओ को रिपोर्ट देने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। बैठक में बीएलओ अजीत कुमार, कुमार विभव, सर्वजीत कुमार, मिथिलेश कुमार सोनी, मिथिलेश तिवारी, संजय राम, नागेंद्र सिंह, जयकिशोर प्रसाद, वीरेंद्र राम, स्वामीनाथ राम, साहेब राय, मनोज कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, रमेंद्रनाथ श्रीवास्तव, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे।