सिवान में चुनाव को ले चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मंगलवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल, कार समेत सभी वाहनों की जांच की गई। साथ ही साथ वाहनों पर सवार यात्रियों की भी तलाशी ली गई। ताकि चुनाव में पैसों के खेल को रोका जा सके। साथ ही वाहनों के कागजातों की जांच की गई। इस दौरान भगवानपुर हाट प्रखंड में दंडाधिकारी सह सीओ युगेश दास के नेतृत्व में थाना सीमा पर एनएच 331 स्थित रामपुर गांव के समीप सघन वाहनों की जांच की। सीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखना है। स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना चुनाव आयोग का मकसद है। साथ ही सड़क के माध्यम से किसी भी तरह के चुनाव में बाधा पहुंचाने वाली सामग्री के आदान-प्रदान को रोकना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसकी निमित जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जांच में ऐसी हर बिदुओं पर जांच की जा रही है, जिससे चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है। मौके पर बसंतपुर थाना के एसआइ शैलेंद्र राय तथा स्टैटिक निगरानी टीम के अधिकारी महाराजगंज बीसीओ अनुज समीर तथा बसंतपुर थाना के एएसआइ रामजी सिंह यादव के अलावा थाना के अन्य पुलिस एवं चौकीदार शामिल थे। वहीं दूसरी ओर गुठनी थानाक्षेत्र में सीओ शंभूनाथ राम के नेतृत्व में गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर तथा रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में सीओ अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राजपुर मोड़ पर सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया गया।

इस दौरान वाहनों के कागजात, ड्राइविग लाइसेंस और प्रदूषण के साथ मास्क व हेलमेट आदि की जांच भी की गई। साथ ही दर्जनों बाइक व बड़े वाहनों का चालान भी काटा गया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप में देखा गया। मौके पर सीआइ तारकेश्वर पांडेय, अंचल कर्मी राजनीश कुमार, क्षेत्रीय निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी महावीर मांझी, बीसीओ नीतीश कुमार, पुअनि मो. इसराइल खान, अनि प्रभाकर प्रसाद सिंह , अंचल सहायक बिट्टू कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।