छपरा में कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, 73 केंद्र बनाए गए

0

छपरा: बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई वही सारण जिले में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इस इन पर 66490 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं वहीं छपरा सदर अनुमंडल में सबसे ज्यादा 58 परीक्षा केंद्र हैं जबकि सोनपुर में 6 और मोहल्ला में 9 केंद्र बनाए गए सभी परीक्षार्थियों को सुबह सुबह 9:00 बजे से ही प्रवेश दिया गया और 9:30 पर परीक्षार्थियों का प्रवेश रोक दिया गया वहीं जिले में 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

सभी वीक्षक प्रत्येक पाली की परीक्षा में इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके द्वारा संयुक्त परीक्षार्थियों की जांच कर ली गई है और परीक्षार्थियों के पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं है इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 9:30 बजे से अपराहन 12:45 तक और दूसरी पाली 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित की जा रही है इस बार 1 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाली इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है सोशल मीडिया व साइबर सेल पर भी रहेगी विशेष नजर जिला प्रशासन ने साइबर सेल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखा जा रहा है।

वही आज घने कुहासे और ठंड के बीच इंटर की परीक्षा शुरू हुई है ठंड को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है वही इस बार पूरे बिहार से 13.45 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और पूरे बिहार में 1471 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा एक साथ शुरू हुई है वही हर जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी की जा रही है। सारण जिले में इन परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए विशेष रुप से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।