बड़हरिया में फसल सहायता योजना रबी के 40 आवेदनों की हुई जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड की हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत में किसानों द्वारा किए गए बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2019-2020 के आवेदन का सत्यापन एटीएम रविशंकर सिन्हा व सतीश सिंह ने किया. हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत में कुल 136 आवेदन हुए हैं. इनमें 101 आवेदन रैयत किसान, 33 आवेदन गैर रैयत किसान, 02 आवेदन रैयत किसान व गैर रैयत किसान में हुआ है. उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा आवेदन भरते समय बहुत सी गलतियां हो जा रही हैं. जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान आवेदक के हिस्से का रकबा कम व रैयत किसान में आवेदन किए है. वहीं बिहार राज्य फसल सहायता योजना में किसान रकबा अधिक व गैर रैयत किसान में आवेदन कर दिए हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं यदि किसान तीन भाई हैं व उनके पास कुल 20 कठ्ठा जमीन है. तो वह तीनों भाई 20-20 कठ्ठा का आवेदन कर दिए हैं इसके चलते 40 कठ्ठा रकबा बढ जा रहा हैं. कुल 48 किसानों के आवेदन की जांच गयी. इसमें से 10 आवेदन हरिहरपुर लालगढ गांव, 28 आवेदन पतरहाटा गांव,10 आवेदन चैनपुर अलीनगर गांव के किसानों के आवेदन जांच की गयी. मनोज कुमार, दिलीप कुमार, अखिलेश्वर कुमार, आदित्य प्रकाश सिंह, अभिनंदन कुमार सिंह, बृजकिशोर सिंह, अनिल कुमार सिंह, कपिलदेव यादव, सुखारी पडित, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी, संदीप कुमार यादव, अजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, गिरिजा देवी, संदीप कुमार सिंह, आशीष कुमार, मंजू देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, रंगीलाल मांझी, अंशु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार सहित 40 किसानों के आवेदनों की जांच की गयी.