Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

कहीं जहरखुरानों का कहर तो नहीं, उत्तर प्रदेश के वृद्ध ने बिहार के सिवान में तोड़ा दम

ललित बस स्टैंड परिसर से शव बरामद

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार की अलसुबह थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड के परिसर से स्थानीय लोगों की सूचना पर एक वृद्ध का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। बस स्टैंड परिसर में शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई तथा तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गया।लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे थे।शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि  मृतक किसी सभ्य व संभ्रांत परिवार से वास्ता रखने वाला है।मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार पर प्रथम दृष्टया में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी निवासी ललित साह के रूप में की गई है।पुलिस ने मृतक के पॉकेट से ₹11 हजार 500 रुपये,मोबाइल तथा अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद की है।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भीषण ठंड के प्रकोप के कारण वृद्ध की मौत हुई है। तो दूसरी तरफ ऐसा अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि स्टैंड परिसर में किसी जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों द्वारा उसे पानी में अत्यधिक नशीला पदार्थ मिला दिया गया होगा जिसके सेवन से उसकी मौत हो गई है।लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही संभव होगा।

आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक रिक्शा से शुक्रवार की अलसुबह स्टैंड परिसर में उतरा तथा एक होटल से पानी पीने के बाद उसकी हालत खराब हो गई और वह वहीं मूर्छित होकर गिर पड़ा और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दी।यहां बताते चले कि इन दिनों स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से स्टैंड परिसर में चोर उच्चको की चांदी कट रही है।वहीं स्टैंड परिसर के बगल में सीवान कचहरी स्टेशन है।वहां का आलम यह है कि सीवान  जीआरपी पुलिस की निष्क्रियता से स्टेशन परिसर में पॉकेट मारो तथा चोर उच्चकों का कब्जा है। इसके बावजूद आज तक रेल पुलिस इस स्टेशन पर गश्त करने तक नहीं आई। अगर यहां रेल पुलिस गश्त करती तो स्टेशन परिसर में सक्रिय चोरों में भय व्याप्त होता। स्थानीय लोग जब इसकी सूचना रेल पुलिस को देते हैं तो पुलिस का यह जवाब होता है कि आए दिन पुलिस स्टेशन परिसर में गश्त करती है।लेकिन रेल पुलिस का यह जवाब आम लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रहा है।बरहाल चाहे जो हो शुक्रवार को ललित बस स्टैंड परिसर से बरामद हुए वृद्ध का शव मामले में पुलिस एक यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी है।पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में करेगी।इस संबंध में हमारे संवाददाता ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी बताने से परहेज करते रहे।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024