JDU में शामिल होते ही जगदानंद के बेटे का RJD पर वार, कहा- पिता को पार्टी में जलील होते देखा है, कार्यकर्ताओं की होती है अनदेखी

0

पटना: जदयू में शामिल होते ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह ने राजद पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद में कार्यकर्ताओं को जलील किया जाता। उनका जदयू में शामिल होने का कारण है कि उन्होंने राजद में अपने पिता को जलील होते देखा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अलावा कहा कि आने वाले समय में आरजेडी में कोई भविष्य नहीं है। वहां कार्यकर्ताओं को रोज जलील किया जाता है। जहां कार्यकर्ताओं की अनदेखी होगी और पूंजीपतियों को टिकट दी जाएगी वहां पार्टी गर्त में ही जाएगी। आरजेडी नेताओं के बेटे अब जेडीयू में शामिल हो रहे है इसका कारण है कि वे अपने पिता को वहां जलील होते देखा।

बता दें कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह ने जदयू का दामन था है। राजद को छोड़ कर उन्होंने जदयू पर विश्वास दिखाया। वह पहले से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरित हैं। यही कारण है कि उन्होंने जदयू का दामन थामा है। बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जगदानंद सिंह के छोटे बेटे को अपनी पार्टी में शामिल करवाया।