अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह का विरोध, आक्रोशित ने की आगजनी

0
aagjani
  • अस्पताल के कुव्यवस्था को लेकर भड़के थे ग्रामीण
  • लोगों ने आगजनी कर जमकर किया विरोध
  • काफी दिनों से जर्जर है अस्पताल
  • घटना : गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार का

परवेज अख्तर/सीवान :
जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह का स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सड़क पर आगजनी कब जमकर विरोध किया. कुछ लोगों ने इसको लेकर बाजार की दुकानों को बंद कराया तथा सरकार के विरोध में नारेबाजी की . लोगों का आरोप था कि अस्पताल में न तो डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति हुई है और ना ही दवा एवं अन्य उपकरण ही उपलब्ध कराए गए हैं. लोगों का कहना था कि डॉक्टर, दवा एवं बेड के बिना मरीजों का इलाज कैसे होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उद्घाटन के पहले स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टर सहित सभी उपकरणों की व्यवस्था पहले कर देनी चाहिए थी. इधर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामो बाजार के भवन की हालत काफी जर्जर हो गई थी. लोगों की परेशानियों को देखते हुए उसके भवन का नव निर्माण कराया गया. डॉक्टर सहित सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध है. जरूरत पड़ने पर विभाग उपलब्ध कराएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विरोधी दल के लोग इसका विरोध कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.