जमुई: मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, 30 अर्ध निर्मित हथियार बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

0

जमुई: बिहार में इस समय पंचायत चुनाव हो रहा है. लेकिन इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हथियार तस्करी और अवैध हथियारों का मिलना जारी है. इस कड़ी में अब जमुई में एक लेथ की दुकान में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने यहां से एक देसी पिस्टल और 30 अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

मिली जानकारी के मुताबिक जमुई के महिसौरी इलाके में लेथ मशीन की दुकान लगभग दो वर्षों से चल रही है. लेथ मशीन मतलब जहां लोहे के पाइप को अलग-अलग रूप दिया जाता है. साथ ही लोहे के किसी भी सामान को दूसरा आकार दिया जाता है. इस लेथ की दुकान में मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा था जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनमें से दो मुंगेर के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा शख्स लखीसराय का निवासी है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि लेथ की दुकान में हथियार बनने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई. यहां से एक तैयार ब्रिस्टल और 30 अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो मुंगेर के और एक लखीसराय का रहने वाला है. यह तीनों आरोपी यहां किराये का दुकान लेकर लेथ की दुकान चला रहे थे.

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यहां हथियार के पार्ट्स को तैयार किया जाता है और फिर उसे मुंगेर भेजा जाता है जहां असेंबल कर उसकी सप्लाई होती है. एसपी ने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.