जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 750 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित

0

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]शहर के कंधवारा स्थित डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल में हुआ प्रवेश परीक्षा

एक कमरे में 50 परीक्षार्थियों की थी बैठने की व्यवस्था तथा एक कमरे में तैनात थे दो वीक्षक

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले टंडवा गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के वर्ग छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को शहर के कंधवारा स्थित डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। बता दे कि वर्ग छह के नामांकन के लिए जिले भर से दो हजार 818 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था लेकिन परीक्षा में दो हजार 68 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 750 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर दूर-दराज के प्रखंडो के परीक्षार्थी अपने-अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा स्थल पर 9 बजे से ही पहुंचने लगे। हालांकि परीक्षा एक पाली में सुबह 11:30 बजे से 01:30 बजे तक हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा समय से आधा घंटा पहले प्रवेश कराया गया। उसके पूर्व केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान भी चिपका दिया गया था ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा ना हो। बता दे कि केंद्राधीक्षक विद्यालय के पीजीटी शिक्षक जवाहर लाल सिंह के देख रेख में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुआ। वही परीक्षा में शामिल दो हजार 68 परीक्षार्थियों को विद्यालय के 50 कमरों में बैठने की व्यवस्था विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई थी। एक कमरे में 50 परीक्षार्थी तथा दो वीक्षकों की तैनाती की गई थी। परीक्षा में डीएवी के शहर के तीनों ब्रांच के लगभग 100 से ज्यादा वीक्षक तैनात किए गए थे। वही केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एसबी मिश्रा के सामने कॉपीयों को सील कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali