Siwan News

जिले के ग्रामीण बैंक की शाखाओं में लटका ताला

परवेज अख्तर, सिवान- सात सूत्री मांगों को लेकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए। इससे बैंक के सभी ब्रांच में कामकाज ठप रहा। क्षेत्रीय कार्यालय समेत जिले की सभी शाखाओं में पूरे दिन ताला लटका रहा। बैंककर्मियों ने इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में शहर के अयोध्यापुरी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। बैंककर्मियों की हड़ताल से जिले में ग्रामीण बैंक की सभी शाखाएं बंद रही। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों के तीन दिनों तक हड़ताल पर जाने से बैंक में प्रतिदिन करीब दस करोड़ का लेन-देन प्रभावित होगा। ग्रामीण बैंक में सबसे अधिक आरटीजीएस, निफ्ट, फंड ट्रांसफर व क्लीयरिंग का कार्य होता है जो हड़ताल से पूरी तरह से बाधित हो गया है। नियोजित शिक्षकों की मासिक तनख्वाह के अलावा ग्रामीण इलाके में बैंक के सबसे अधिक उपभोक्ता हैं। ऐसे लोग परेशान दिखे। मार्च के आखिरी सप्ताह में ग्रामीण बैंक का कार्य पूरी तरह ठप रहा। धरने पर बैठे उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन एवं ऑफिसर फेडरेशन के उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद यादव, अरुण प्रभात व राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमारी मांगें जायज है, सरकार को इसे लागू करना ही होगा। कहा कि मांगों की अनदेखी करने पर इससे भी वृहद आंदोलन कर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। धरने का नेतृत्व शिवशंकर प्रसाद यादव, अरुण प्रभात, राजेश्वर सिंह, अरुण कुमार विद्यार्थी, श्याम बहादुर राम, बीके मांझी, रामाधार बैठा व महेश श्रीवास्तव शामिल रहे।

ग्रामीण बैंक की 84 शाखाओं में लटक गया ताला

ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मियों के तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने से बैंक की जिले भर में संचालित सभी शाखाओं में ताला सोमवार से लटक गया। सदर प्रखंड में ग्रामीण बैंक की आठ शाखाओं के अलावा जिले भर की 84 शाखाओं में कामकाज पूर्णत: बाधित रहा। हड़ताल में क्षेत्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक समेत सभी बीस कर्मियों के अलावा जिले भर के ग्रामीण बैंकों में कार्यरत 272 कर्मी हड़ताल पर हैं। वैसे उपभोक्ता जिन्हें हड़ताल की पहले से जानकारी नहीं थी, वे बैंक आए लेकिन यहां धरना-प्रदर्शन होता देख मुंह लटका कर लौट गए। उधर, देश भर के 56 ग्रामीण बैंक के यूनाईटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के आहृान पर तीन दिवसीय हड़ताल का आयोजन 26 से 28 मार्च तक किया गया है।

 

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024