जीरादेई: जनसुराज के पदयात्रा में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जन सुराज पदयात्रा के 141वें दिन रविवार को जीरादेई पंचायत स्थित धज्जू सिंह उच्च विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर ने पदयात्रियों के साथ जीरादेई से पदयात्रा के लिए निकले। जन सुराज पदयात्रा जामापुर, चंदौली गंगौली, मझवलिया पंचायत के बिकउर गांव पहुंची जहां प्रशांत किशोर ने जनसंवाद किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाइए, ताकि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि किसी को बिहार के बच्चे की चिंता नहीं है। बिहार देश का सबसे गरीब राज्य बन गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

यहां के युवा मजदूर बन कर दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। इस बात की पीड़ा किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी दल जातिपाति व धर्म में फंसा हुआ है तथा आपको ठगने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा जन सुराज का मतलब है जनता का सुंदर राज्य है। इसकी परिकल्पना तभी सार्थक होगी जब आप सही लोगों का चयन करेंगे। इस मौके पर जनसुराज जीरादेई के संस्थापक सदस्य प्रखंड उप प्रमुख अनिल सिंह, राहुल कीर्ति सिंह ,प्रशांत कुमार ,रामेश्वर सिंह, नुरुल होदा आदि उपस्थित थे।