जीरादेई: शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जीरादेई विधानसभा के छोटका माझा पंचायत स्थित पंडितपुरा शक्ति केंद्र संख्या एक पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैठक कर लोकसभा में भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए अभिभाषण की चर्चा की गई। कार्यक्रम के जिला प्रभारी डा. कुंदन कुमार द्वारा देश के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए अभिभाषण से लोगों को रूबरू कराया गया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल के कामों की ज्ञान चर्चा भी की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं होती तो कश्मीर से धारा 370 का समापन नहीं होता, अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर नहीं बनता, तीन तलाक जैसे कानून नहीं बनता, सर्जिकल स्ट्राइक , एयर स्ट्राइक नहीं होता। अपने संबोधन में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने बताया कि भारत को विश्व गुरु बनाने के मिशन में केंद्र सरकार लगी है। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरोज सिंह राणा ने बताया कि देश में तीन सौ योजनाएं भारत सरकार चला रही है। इस अवसर पर बबलू, आस नारायण सिंह, कमलेश्वर दुबे, रूपेश भारती आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।