जीरादेई: जनसुराज ने चलाया जन जागरण अभियान

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के चंदौली गंगौली पंचायत में बुधवार से जनसुराज ने जन जागरण अभियान आरंभ किया. जीरादेई पंचायत के वार्ड सदस्य शराफत हुसैन एवं पंकज कुशवाहा ने बताया कि जनसुराज अभियान जनता की समस्यायों को सरकार व प्रशासन के पास पहुंचाने का शसक्त माध्यम है तथा जन समस्यायों का निराकरण के लिए अनवरत प्रयासरत रहने के लिए कृत संकल्प है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

उनलोगों ने बताया कि जीरादेई प्रखंड के चंदौली गंगौली पंचायत के सभी वार्डों में परिभ्रमण कर जनसुराज अभियान के क्रिया कलापों से जन समुदाय को अवगत कराया गया. इस मौके पर राजन कुमार शालू, मृत्युंजय कुमार एवं प्रशांत किशोर टीम के समन्वयक शौनक आदि उपस्थित थे.