जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने डीएम से मिलकर की मांग

0

परवेज अख्तर/सिवान: विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा सोमवार को डीएम से मिले। मुलाकात के दौरान विधायक ने सात सूत्री मांगों को डीएम के समक्ष रखा। इस क्रम में दाहा नदी पुल से वाहनों का परिचालन शुरू करने, केंद्रीय विद्यालय का निर्माण, क्षेत्र में अनुशंसित विधायक द्वारा अस्पताल निर्माण, जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल में आयाेजन क्षेत्र के तहत विकास करने, तीनों प्रखंडों में खेल मैदान कार्य प्रारंभ करन, मैरवा नगर के मुख्य नाला सहित जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने को लेकर मांग की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस पर जिलाधिकारी ने दाहा नदी पुल के माध्यम से जल्द ही परिचालन शुरू कराने का आश्वासन दिया। साथ ही जीरादेई विधानसभा क्षेत्र मं पांच अस्पताल, तितरा, लोहगाजर में उप स्वास्थ्य केंद्र, भैसाखाल, डोमडीह, रामपुर में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य कराने का आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही प्रखंड स्तर पर खेल मैदान की प्रगति रिपोर्ट भी तत्काल देने की बात कही गई। मौके पर किसान सभा के जिला सचिव जयनाथ यादव, आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव, विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।