जीरादेई: शिक्षकों की हक की लड़ाई के लिए संकल्पित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई शिक्षाविद् व नेशनल एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन आफाक अहमद को सारण शिक्षक क्षेत्र से निर्वाचित होने पर बुधवार को जीरादेई जनसुराज समिति ने बधाई दी है। जनसुराज समिति के सदस्य केके सिंह ने कहा कि जनसुराज के समर्थित उम्मीदवार की जीत प्रशांत किशोर की रणनीति का एक छोटा सा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सही लोग सही सोच, सामूहिक प्रयास निश्चित सफलता के सूत्र का अन्वेषण किया है। उक्त सूत्र के आधार पर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संघर्षशील शिक्षक आफाक अहमद भारी मतों से जीत हासिल किए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने कहा कि आफाक अहमद का संकल्प है कि समाज व प्रशासन में शिक्षकों की गरिमा को इतना सबल बनाया जाए ताकि शिक्षक को देखते ही अधिकारी या आमजन खड़े होकर कुर्सी देने के लिए उत्सुक रहें तथा सम्मानित लहजे से बात करे साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। खुशी व्यक्त करने वालों में ललितेश्वर कुमार, रामेश्वर सिंह, शिक्षक रत्नेश कुमार, अर्चना सिन्हा, वंदना सिन्हा, घनश्याम सिन्हा आदि उपस्थित थे।