जीरादेई: सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन है लक्ष्य : प्रशांत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के हसुआ उच्च विद्यालय के पास गुरुवार को प्रशांत किशोर एवं पदयात्रियों को जीरादेई जनसुराज समिति ने बैंड बाजे व फूलमाला के साथ स्वागत किया। इसके बाद प्रशांत किशोर ने समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह के निवास स्थल पर पौधारोपण किया। इस मौके पर जन संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन है जनसुराज का लक्ष्य। उन्होंने कहा कि सर्व समाज की भागीदारी एवं सहमति के बल पर बिहार की दशा एवं दिशा बदलने का अनवरत प्रयास जारी रहेगा तथा हर वर्ग एवं समुदाय के संख्या का ध्यान रखते हुए उनके चौमुखी विकास का रोडमैप पदयात्रा के क्रम में ही बनना आरंभ हो गया है जिसका अमलीजामा आप सभी के सहयोग से आने वाले समय में पहना दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश का विकास एवं भविष्य आपके कंधों पर है, इसलिए पूरी लग्न, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पढ़ाई करते हुए राज्य की राजनीतिक शुचिता को बेहतर करने में अपनी ऊर्जा को लगाएं ताकि बिहार अपनी प्राचीन गरिमा व गौरव को पुनः प्राप्त सके। कार्यक्रम को समाजसेवी सह आयोजक अरविंद कुमार सिंह, राहुलकीर्ति सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर जिला पार्षद प्रमोद कुमार, मुखिया चंदन सिंह, सरपंच कन्हैया सिंह, उप मुखिया अरुण सिंह, उपसरपंच अशोक मिश्र, बीडीसी हरिकेश यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।