सिवान में आज हुई मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा

परवेज अख्तर/सिवान : वासंतिक नवरात्र के छठवें दिन रविवार को देवी जगदंबा के छठवें स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की गई। मौके पर अल सुबह श्रद्धालुओं ने अपने घरों में ही पूजन सामग्री के साथ मां की आराधना की। इस दौरान या देवी सर्वभुतेषू… के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा सप्तशती किया गया। आचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि सोमवार को मां के सप्तम स्वरूप की पूजा की जाएगी। मां कालरात्रि को यंत्र, मंत्र और तंत्र की देवी कहा जाता है। पुराणों में निहित जानकारी के अनुसार देवी दुर्गा ने असुर रक्तबीज का वध करने के लिए कालरात्रि को अपने तेज से उत्पन्न किया था।

इनकी उपासना से प्राणी सर्वथा भय मुक्त हो जाता है तथा दानव, भूत, प्रेत, पिशाच आदि इनके नाम लेने मात्र से भाग जाते हैं। मां कालरात्रि का स्वरूप काला है, लेकिन यह सदैव शुभ फल देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम शुभकारी भी है। आचार्य ने बताया कि मां कालरात्रि की पूजा सुबह चार से 6 बजे तक करनी चाहिए। मां की पूजा के लिए लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए। सप्तमी की रात्रि तिल या सरसों के तेल की अखंड ज्योति जलाना चाहिए। सिद्धकुंजिका स्तोत्र, अर्गला स्तोत्रम, काली चालीसा, काली पुराण का पाठ करना चाहिए। साथ ही साथ संपूर्ण दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से देवी मंगल प्रदान करती है।

ऐसा है मां का स्वरूप :

मां के शरीर का रंग काला है। मां कालरात्रि के गले में नरमुंड की माला है। कालरात्रि के तीन नेत्र हैं और उनके केश खुले हुए हैं। मां गर्दभ (गधा) की सवारी करती हैं। मां के चार हाथ हैं। एक हाथ में कटार और एक हाथ में लोहे का कांटा सुशोभित है।

इस मंत्र से करें मां कालरात्रि का जाप :

  • कालरात्रि की पूजा करने व मंत्र से जाप करने से मृत्यु का भय नहीं सताता है।
  • ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
  • दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते।।
  • जय त्वं देवि चामुंडे जय भूतार्तिहारिणि।
  • जय सर्वगते देवि कालरात्रि नमोस्तु ते।।
  • 2. धां धीं धूं धूर्जटे: पत्नी वां वीं वूं वागधीश्वरी,
  • क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवि शां शीं शूं मे शुभं कुरु।
Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024