खुश्बू का चयन हॉकी इंडिया के राष्ट्रीय जूनियर महिला चैम्पियनशिप के लिए बिहार टीम में

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- मध्य प्रदेश के भोपाल में 18 अप्रैल से 28 अप्रैल 2018 तक हाकी इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महिला जूनियर हाकी चैम्पियनशिप के लिए घोषित बिहार की 18 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा की खुश्बू कुमारी का चयन बतौर डिफेंडर हुआ है। हाकी सिवान के संयोजक संजय पाठक ने बताया कि खुश्बू के चयन से संबंधित सूचना हाकी बिहार के संयोजक रवि रौशन द्वारा फोन पर दी गई जिससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं हाकी सिवान की सचिव संगीता देवी ने बताया कि हाकी सिवान का गठन वर्ष 2016 के अक्टूबर माह में किया गया था तब से खिलाड़ियों के मेहनत के कारण हमारी टीम धीरे-धीरे काफी सशक्त हो रही है। संगीता देवी ने बताया कि इसके पूर्व भी खुश्बू बिहार की सब जूनियर हाकी टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय स्तर पर सब जूनियर हाकी चैम्पियनशिप खेल चुकी है वहीं हमारे टीम की सिंधु कुमारी, रूवी कुमारी, और सोनाली कुमारी भी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की सब जूनियर टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।खुश्बू आज पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन से पुरी टीम के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गई। बताते चलें कि खुश्बू कुमारी ग्राम अंसांव शनिचरा टोला निवासी पंचदेव यादव माता पानमती देवी की चार बेटियों में सबसे बड़ी संतान हैं। खुश्बू हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में संजय पाठक की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करती है। खुश्बू के चयन पर काशीनाथ मिश्रा, रमेश कुमार सिंह, मुनिब अंसारी, सुनील कुमार दुबे, लालजी चौधरी, फुलेना यादव, अमीतेश कुमार सिंह, विकास दिक्छीत, अखिलेश दिक्छीत सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

hockey