महाराजगंज से अपहृत किशोर को पचरुखी पुलिस ने किया बरामद

0
  • 30 जनवरी को दादा के साथ खेत मे गए किशोर का हुआ था अपहरण
  • अपहरण के आरोपित से किशोर के परिवार का पूर्व से चल रहा विवाद

परवेज अख्तर/सिवान: 30 जनवरी को महाराजगंज से अपहृत एक किशोर को पचरूखी पुलिस ने बुधवार की सुबह बरामद किया है। किशोर कसदेवरा निवासी स्व वीरेन्द्र प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनमोल का अपहरण 30 जनवरी को तब किया गया था, जब वह अपने दादा के साथ खेत में किसी काम से गया था। इस मामले में अपहृत किशोर के दादा लालबाबू प्रसाद के बयान पर महाराजगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। गांव के ही एक नामजद पर किशोर के अपहरण का आरोप था। इधर पुलिस किशोर के बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी ही थी, तभी बुधवार को अपहृत किशोर को पचरूखी पुलिस ने बरामद कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपहृत किशोर के मुताबिक एक बंद गाड़ी में उसे तीन लोग कहीं लेकर जा रहे थे। इसी बीच मुख्यमार्ग के बाईपास पर पचरूखी के समीप गाड़ी रुकी और गाड़ी में सवार एक व्यक्ति शौचालय करने चला गया। इसी बीच दूसरे व्यक्ति के मोबाइल पर फोन आया और वह भी गाड़ी से नीचे उतरकर बात करने लगा। इसी दौरान जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा था, उसका ध्यान कहीं और देख किशोर चुपके से फरार हो गया। भाग रहे किशोर को अचानक पुलिस की गाड़ी दिख गई। पुलिस को किशोर ने पूरी कहानी बताई। इधर अपहरणकर्ता पकड़े जाने के भय से गाड़ी बैठ फरार हो गए। वहीं अपहृत के दादा के मुताबिक अपहरणकर्ताओं से उनका पूर्व से विवाद चल रहा है। हालांकि किशोर की कहानी पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है। लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है।