परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के पश्चिमी मोहल्ले में एक युवती को शादी की नीयत से भगाने का आरोप लगाया है। थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक पुत्री की मां ने लिखा है कि मेरी पुत्री को सिवान शहर स्थित महदेवा चकिया निवासी शंभू कमकर के पुत्र धीरज कुमार ने शादी की नीयत से बहला कर भगा ले गया है। भागते समय मेरे घर से कुछ जरूरी कागजात, गहने और नकदी रुपये भी लेकर भाग गई है। भगाने में धीरज कमकर की मां मीरा कुमारी और बहन किरण कुमारी का भी सहयोग है। एक दिन पहले ही सभी आरोपित मेरे घर आकर शादी की बात किए थे तो मैंने मना कर दिया था। मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा।
Bahut achha site hai sir ji bahut achha news hai
Comments are closed.