क्या ताली बजाने से कोरोना का संक्रमण नष्ट होता है? जानें अफवाह है या सच्चाई

0
modi

डेस्क :- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इसके साथ ही प्रधान मंत्री मोदी ने कोरोनावायरस संकट के बीच लोगों से अपील की थी कि घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मी, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी और पत्रकारों का आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे शंख, ताली, घंटा-थाली बजाएं। इसके बाद से यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि एक साथ ताली बजाने से उत्पन्न होने कंपन से कोरोना वायरस का संक्रमण नष्ट हो जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब पीआईबी फैक्ट चेक ने इस तरह की अफवाह की जांच की तो पाया कि एक साथ ताली बजाने से उत्पन्न कंपन से कोरोनावायरस संक्रमण नष्ट नहीं होता है। उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे ताली बजाने की पहन उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना है जो निस्वार्थ भाव से कोविड-19 से मुकाबला कर रहे हैं।