लकड़ी नबीगंज: शहीदे आजम कांफ्रेंस में अकीदतमंदों व इस्लाम के अनुयायियों से नेकी के रास्ते पर चलने का आह्वान

0

कांफ्रेंस में मौलनाओंं ने कलाम पेश कर लोगों को देश की अखंडता व एकता का दिया संदेश

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के वाजिदपुर खेल मैदान में सोमवार की शाम मौलाना कमालुद्दीन के नेतृत्व में 24 वां शहीदे आजम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेश व देश-विदेश से मौलवी, मौलाना और शायरों ने शिरकत किया। कांफ्रेंस को संबोधित करते यूपी के मुरादाबाद के हजरत कारी मो. इकबाल रिजवी ने कहा कि बच्चों को इल्म हासिल कराएं, ताकि वह बड़े होकर समझ सकें कि मां-बाप का अदब कैसे होता है और अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों, गरीबों की मदद कैसे की जाती है। तालीम ही इंसान को जीवन जीने का सलीका दे सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 05 02 at 8.28.43 PM

वहीं बरेली शरीफ से पधारे मौलाना नखावा गुलाम गौस गजाली बरेलवी ने एक से बढ़कर एक के मजहबी और देश की एकता, अखंडता से संबंधित शेरो- शायरी पेश कर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीं बरेली से पहुंचे मौलाना जमशेद साहिल, मौलाना मुफ्ती मसूद रजा ने भी कलाम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर मौलाना सूफी कमालुद्दीन साहब ने सभी अकीदत मुसलमान भाइयों और इस्लाम वालों को अल्लाह व पीर पैगंबर मोहम्मद साहब से देशी की सलामती की दुआ कर नेक इरादे पर चलने तथा एक-दूसरे के प्रति एकता, भाइचारे की अपील की। इस मौके पर वसीम राजा, मो. नौशाद सलमान खान, रियाजुद्दीन उर्फ राजू गुफरान, पूर्व सरपंच जमशेद अली, सरपंच मोतिउर रहमान, खुर्शीद आलम, मौलाना आलम मौलाना शब्बीर रजा, मौलाना गुलाम गौस गजाली मौलाना समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।