दारौंदा में एटीएम को काट कर लाख रुपया की चोरी, व्यवसायियों में दशहत

0

परवेज अख्तर/सीवान:
दारौंदा बाजार में छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के किनारे राय मार्केट में स्थित इंडिया एटीएम मशीन को मंगलवार को रात्रि में गैस कटर से काट कर लाख रुपये की चोरी चोरो द्वारा कर लिया गया है. दारौंदा थाना से मह मीटर की दूरी पर बाजार में स्थित एटीएम को चोरो ने निशाना बना लिया है. कुहासा का फायदा उठाकर चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल से एक गैस सिलेंडर,ऑक्सिजन सिलेंडर एवं गैस कटर,पिलास,साबल,तकिया की बरामदगी हुई है. रोज की भांति मंगलवार को भी संध्या में एटीएम मशीन को 05:00 बजे बंद कर दिया जाता है. घटना की जानकारी बुधवार को सुबह में हुई जब मकान मालिक दिनेश प्रसाद राय टहलने के लिए निकले. उन्होंने देखा कि एटीएम का आधा स्टर खुला है और एटीएम के पास गैस कटर है. जिसके बाद एटीएम का संचालन करने वाले अधिकारियों को सूचना दिया. इधर एटीएम के अधिकारी सीवान आरक्षी अधीक्षक को सूचना दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
police atm
मौके पर पहुँचे एसपी

जिसके बाद आरक्षी अधीक्षक अभिनव कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किए. एटीएमओ आर्यन कुमार पांडेय एवं त्रिभुवन सिंह ने बताया कि 21 दिसम्बर 2020 को शाम के समय 9 लाख 60 हजार रुपया एटीएम की ऑडिट करते समय था. पैसा डालने के बाद एटीएम को बंद कर दिया गया. 22 दिसम्बर 2020 को एटीएम सुबह के 08:00 बजे से संध्या को शाम 05:00 बजे तक चला. उसके बाद एटीएम बंद कर दिया गया. उसी रात को चोरो ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर पैसा लूटने का प्रयास किया. बिजली के तार को चोरों ने काट दिया है तथा सीसीटीवी के तार को भी नष्ट कर दिया एटीएम बनाने वाले इंजीनियर अमोद कुमार पहुंच कर एटीएम में मौजूद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों को पहचानने का प्रयास कर रहे हैं. पैसे चोरी के बारे में एटीएम के इंजीनियर एवं कोई भी अधिकारी नहीं बता रहा है इन लोगों का कहना है कि दिल्ली से एक्सपोर्ट के आने के बाद भी मालूम चल पाएगा कि कि पैसे की चोरी हुई है और चोरी भी हुई है तो कितना चोरी हुई है.