दिल्ली में बंधक हैं लालू यादव? तेज के आरोप को तेजस्वी ने किया खारिज, कहा-लालू जी को कोई नहीं बना सकता है बंधक

0

पटना: नई दिल्ली में लालू प्रसाद को राजद के कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है। शनिवार को लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में यह आरोप लगाया था। जिसमें उन्होंने इशारों इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधा था। अब तेजस्वी यादव भी अपने बड़े भाई के इन आरोपों के बाद खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने तेज प्रताप के बयान के खारिज करते हुए कहा है कि लालू जी को कोई बंधक नहीं बना सकता है। उनका व्यक्तित्व ऐसा है। हालांकि इस दौरान खुद पर लगे आरोपों को लेकर कुछ भी कहना जरुरी नहीं समझा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

नई दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कई ऐसे कार्य किए हैं जिससे देश और बिहार के लोगों ने पहचानते हैं। लालू प्रसाद यादव लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे। रेल मंत्री रहे। दो प्रधानमंत्री उन्होंने बनाया। लालू प्रसाद यादव ने आडवाणी जी को गिरफ्तार करवाया था। लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाने की बात उनके व्यक्तित्व से नहीं मिलती है।

इस दौरान जब तेजस्वी पर लालूजी को बंधक बनाए जाने के आरोपों पर जवाब मांगा गया तो वह सिर्फ लालू प्रसाद की ही बात करते नजर आए। न तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में कुछ कहा, न ही बड़े भाई के आरोपों को लेकर कुछ कहा।