मिसकरही से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार

0
sharab baramad

घर के पीछे लगे पानी मे छुपाकर रखा था शराब

परवेज अख्तर/सिवान :- पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को थाना क्षेत्र के मिसकरही में छापेमारी किया. जिसके बाद घर में छुपाकर रखे अंग्रेजी और देशी शराब जब्त किया. वहीं भनक लगने के बाद तस्कर फरार हो गया. फरार तस्कर राजू मियां है. पुलिस की जांच में तीन बोरा में रखे 200 पीस अंग्रेजी और देशी शराब बरामद किया गया. घर के पीछे पानी में अंग्रेजी शराब छुकपाकर रखने के कारण पुलिस को पानी से शराब निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राजू मियां के घर से शराब बरामद किया गया है. इसके पहले भी शराब के मामले में वह जेल जा चुका है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM