स्वर्गीय इंजीनियर सुरेंद्र पटेल: पकड़ी बंगाली गांव का चर्चित राहुल कुमार अपहरण हत्याकांड मामले में तीन दोषी

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा की अदालत में 13 वर्षीय राहुल कुमार के अपहरण व हत्या के मामले में नामजद तीन अभियुक्तों को दोषी करार दिया है. तीनों अभियुक्त महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी विकास कुमार,अभिषेक कुमार व पप्पू कुमार हैं.बताते चलें कि बड़हरिया थाना के भीमपुर निवासी इंजीनियर सुरेंद्र पटेल की पत्नी संगीता देवी के आवेदन पर महादेवा ओपी थाना कांड संख्या 152/19 दर्ज किया गया था.संगीता देवी ने अपने आवेदन में कहा था कि मेरा इकलौता पुत्र राहुल 13 वर्ष अपनी बुआ की लड़की शशिकला पुत्री विनोद कुमार मोहल्ला पकड़ी, थाना महादेवा ओपी सीवान के पास पढ़ने के लिए रहता था.4 अप्रैल 2019 को खेलने के लिए घर से बाहर निकला था जब शाम छह बजे तक घर वापस नहीं आया तो परिवारवालों की चिंता बढ़ी और उसे खोजना प्रारंभ कर दिए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राहुल के मित्रों ने बताया कि इसी मोहल्ला के विक्की विकास कुमार अपनी बाइक पर बिठाकर कहीं ले जा रहा था. विक्की कुमार के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई. कुछ देर के बाद संगीता के जेठ का लड़का राजीव रंजन पटेल के मोबाइल पर अपहर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग किया. फोन पर कहा गया कि फिरौती की रकम नहीं देने पर राहुल की हत्या कर दी जाएगी. कुछ समय बाद राहुल का शव महुआरी गांव के चंवर से पुलिस द्वारा बरामद किया गया. न्यायालय में अभियोजन की तरफ से हरेंद्र सिंह तथा बचाव पक्ष की तरफ से वरीय अधिवक्तागण शंभु सिंह, शुभाष्कर पांडे, अरूण कुमार सिन्हा ने अपना पक्ष रखा.दोनों पक्ष की बातें सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को अपहरण एवं हत्या के मामले में दोषी करार दिया. सजा के बिंदु पर 18 अगस्त को सुनवाई होगी.