Categories: पटना

BJP कार्यालय के पास धरने पर बैठे पंचायत सचिवों पर लाठी चार्ज, भीड़ को हटाने वाटर कैनन से की गई पानी की बारिश

पटना: बीजेपी कार्यालय से सामने आ रही है, जहां हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर पंचायत सचिव पंचायत सचिवों पर पुलिस ने लाठी चार्ज करना पड़ा है। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल महिलाओं पर लाठी बरसाई गई है। वहीं भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठी चार्ज में कई पंचायत सचिव गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।

तीन सूत्रों माँग को लेकर ये बीजेपी कार्यलय को घेर लिया है। इन लोगों का मांग है कि हम लोगों को स्थाई किया जाए और 4 साल का वेतन दिया जाए जो पंचायत विभाग के तरफ से जो चिट्ठी जारी किया गया है, उसे निरस्त किया जाए। साथ ही उन्हें काम पर फिर से बहाल किया जाए। प्रदर्शन कर रहे धरना पर बैठे वार्ड सचिव का साफ साफ कहना है कि 4 साल पहले ही हम लोगों की नियुक्ति की गई है. अभी तक सरकार एक रुपये भी मानदेय के रूप में नहीं दे सकी है. सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. उल्टे फिर से नए वार्ड सचिव की नियुक्ति की भी घोषणा कर दी गई है, जो कि गलत है।

वर्ष 2017 में ही सरकार के सात निश्चय योजना को सही ढंग से लागू करने के लिए वार्ड में उनकी नियुक्ति की गई थी. लेकिन आज तक सरकार ने मानदेय के रूप में उनलोगों को कुछ नहीं दिया. उनलोगों के साथ अन्याय हुआ है, उल्टे अब उनकी नौकरी भी खत्म की जा रहा है।

बता दें कि बिहार के पंचायत चुनाव 2016 में जो चुनाव किया गया था और वार्ड में वार्ड मेंबर का भी चुनाव किया गया था तो पहले से ही यह लागू कर दिया गया था कि हर वार्ड में सचिव रहेगा तो ऐसे में सचिव का भी चुनाव किया गया था लेकिन बिहार सरकार ने फिर से कहा कि वार्ड सचिव की नियुक्ति यदि वार्ड सभा चाहे तो कर सकती हैं यानी कि अब वार्ड सचिव की नियुक्ति का पूरा अधिकार वार्ड सभा के पास है इसके लिए पंचायती राज विभाग ने आशय का पत्र सभी जिला पदाधिकारी को जारी कर दिया है। इस पत्र के अनुसार बिहार वार्ड सभा तथा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति कार्य संचालन नियमावली 2017 के प्रावधान के तहत वार्ड सचिव सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति 2021 के चुनाव प्रणाम के आधार पर किया जाए यदि वार्ड सभा चाहे तो तो पुराने वार्ड सचिव को ही मनोनीत कर सकती है या फिर वार्ड सभा का या भी अधिकार है वह अपने नए वार्ड सचिव की नियुक्ति करने की बात कही गई थी।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024