Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

सिवान में संचालित वैध और अवैध चिकित्सा संस्थानों की जानकारी की जाएगी सार्वजनिक

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिलों में संचालित जांच घर, पैथोलॉजिकल लैबोरेट्री और डायग्नोस्टिक सेंटर की कुंडली सार्वजनिक होगी। कौन जांच घर अवैध है और किसे सरकार ने वैध घोषित किया है, इसकी जानकारी अब आम जनता को भी मिलेगी। इसको लेकर सरकार के विशेष सचिव ने सिविल सर्जन को आदेश जारी किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानक के विपरीत संचालित चिकित्सा संस्थानों, जांच घरों, पैथोलॉजिकल सेंटरों और डायग्नोस्टिक सेंटरों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बंद करने की दिशा में सुनिश्चित कदम जिला स्तर पर उठाने को आदेशित किया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में संचालित वैध और अवैध जांच घर, पैथोलॉजिकल लैबोरेट्री और डायग्नोस्टिक सेंटर की जानकारी देने के लिए सूची जिला के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करते हुए आम जनता के हित में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

सरकारी कार्यालयों समेत चिकित्सा संस्थानों में लगेगी सूची

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के सचिव ने सिविल सर्जन कार्यालय, समाहरणालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय, सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों, प्रखंड कार्यालयों, सीडीपीओ कार्यालयों सहित सभी सरकारी कार्यालयों में वैध और अवैध जांच घर, पैथोलॉजिकल लैबोरेट्री और डायग्नोस्टिक सेंटर की सूची प्रदर्शित करवाने और समय-समय पर चिकित्सा संस्थानों की सूची अपडेट करने का फरमान जारी किया है।

उच्च न्यायालय के आदेश पर लिया गया है निर्णय

जिले में वैध और अवैध चिकित्सा संस्थानों, जांच घरों, पैथोलॉजिकल सेंटरों और डायग्नोस्टिक सेंटरों के आलोक में सरकार के विशेष सचिव द्वारा जारी किए गए फरमान माननीय उच्च न्यायालय, पटना में दायर सीडब्लूजेसी 20444/2014 इंडियन एसोसिएशन ऑफ टेक्नोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनाम राज्य सरकार द्वारा 30 अगस्त 2018, 2 जुलाई 2019, 9 दिसंबर 2019 तथा 23 नवंबर 2020 को पारित न्यायादेश के आलोक में जारी किया गया है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

आदेश का अनुपालन करते हुए स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा। स्पेशल टीम की रिपोर्ट पर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में पत्र के आलोक में तैयार सूची का प्रदर्शन भी होगा।

डा. यदुवंश कुमार शर्मा, सिविल सर्जन, सिवान

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024