सिवान में रेड क्रॉस की भूमि को लेकर लिखा सीएम को पत्र

0

बीते 18 मार्च को हो रही थी भूमि पर निर्माण

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सीवान: रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में हो रहे निजी निर्माण पर स्थानीय प्रशासन ने रोक लगा दिया था. जिसके बाद एसडीओ ने बीते 18 मार्च की संध्या में एक बैठक कर इस पर निर्णय लेने की बात कही थी.जिसको लेकर 10 अप्रैल तक का समय मिला है.इस सम्बंध में भू मालिक डॉ० सारिक ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि रेड क्रॉस भवन की जमीन मेरे पूर्वजों की है और मेरे पास उसके सभी कागजात हैं. मैंने रेड क्रॉस की भूमि को लेकर डीएम को आवेदन दिया था. मैंने बार-बार रेड क्रॉस को नोटिस भिजवाया कि यह यह सरकारी भूमि नहीं है यह भूमि मेरी है जिसके बाद भी रेडक्रॉस द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसके बाद स्थानीय सीओ को अपने दस्तावेज के अनुसार भूमि की माफी के लिए गुहार लगाई थी.

स्थानीय सीओ के आदेश पर जमीन की मापी की गई थी. जिसके बाद जब भू मालिक द्वारा 18 मार्च को रेड क्रॉस के परिसर में खाली जमीन पर अपना निजी निर्माण करवा रहा था रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ने इस पर आपत्ति जताते हुए कार्य को रुकवा दिया और सूचना पर पहुँचे सदर एसडीओ राम बाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने स्थल की जांच की और दोनों पक्षो की बातों और भू मालिक के आवेदन देखने के बाद सदर एसडीओ ने कहा कि संध्या में मीटिंग के दौरान पेपर दिखाना होगा. जिसके बाद संध्या में हम लोगों ने सभी कागजातों को दिखाया. लेकिन रेडक्रॉस द्वारा एक भी कागजात जमीन से संबंधित नहीं दिखाई गई. उन्होंने यह भी कहा कि यह जमीन मेरे पूर्वजों ने 1926 में खरीदी थी. जिसका जमाबंदी हमारा नाम से है और आज के समय में भी उसकी रसीद कटती है. डॉ० शरीक ने कहा कि यह मेरा भूमि 12 कट्ठा 13 धुर की जमाबंदी 1224 पर अब्दुल रसीद खान के नाम से चलती हैं. और उक्त भूमि रैयती खाते की है. उन्होंने यह भी कहा कि सदर एसडीओ ने 2 से 3 घंटे के लिए निर्माण को बंद कराया था. जिसके बाद मैंने पेपर दिखा दिया है और मैं जल्द ही उस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करूंगा.