तरवारा के डिहिया चंवर से शराब माफिया गिरफ्तार भेजा गया जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के डिहिया चंवर से रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार व अवर निरीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने छापेमारी करते हुए 25 लीटर महुआ मीठा निर्मित देशी शराब के साथ शराब कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव निवासी बालचंद प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद रूप में की गई हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कारोबारियों पर लगातार हो रही छापेमारी व कारोबारियों के गिरफ्तारी से शराब करोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. शराब के अड्डों पर लगातार हो रहे छापेमारी से चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं लोगों में नए थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार से शराब बंदी कानून को सफल बनाने की उम्मीद जग गयी है. थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.