बड़ी खबर : सीएम नीतीश का ऐलान, बिहार में 10 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

0
lockdown extend in bihar

पटना : बिहार में लॉकडाउन को अब 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए कहा कि लॉकडाउन का कोरोना को रोकने में सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है, इस वजह से लॉकडाउन को 10 दिनों यानी 16 से 25 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस दौरान लॉकडाउन का पहले का नियम ही लागू रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना की दूसरी लहर के बीच पटना हाई कोर्ट की फटकार के बिहार सरकार ने 5 मई से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसकी मियाद 15 मई को खत्म हो रही है। अब एक बार फिर नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. अब सभी पाबंदियां 25 मई तक लागू रहेंगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।”

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की बेकाबू रफ्तार को थामने में लॉकडाउन काफी हद तक मददगार साबित हो रहा है। लॉकडाउन के बाद कोरोना के नए मरीजों की तादाद घटी है। संक्रमण दर घटने के साथ ही रिकवरी दर बढ़ी है। कई हफ्तों के बाद बुधवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे रहा।

बिहार में बुधवार कोरोना के 10 हजार से कम नए मरीज मिले. हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण ने और 74 लोगों की जान जरूर ले ली। गनीमत की बात है कि 23 दिन के बाद प्रदेश में 10 हजार से कम संक्रमित मिले हैं, जबकि 12,265 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या एक लाख से नीचे आ गई है। राज्य में अब एक्टिव केस 99,623 रह गए हैं।