महंत के दामाद ने दर्ज कराई प्राथमिकी

0
fir
  • पुलिस ने डॉग स्कवॉयड की सहायता से 3 लोगों को किया गिरफ्तार
  • एस एफ एल की टीम मौके पर जांच करने पहुंची

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- विदित हो कि बुधवार की रात कटेया थाना क्षेत्र के रसौती नाथ मंदिर के महंत एवं भोरे थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी वशिष्ठ जी महाराज की हत्या कर दी गई थी। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ ही परिजनों की मांग पर डाग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। जिसके निशानदेही पर रसौती गांव निवासी अजय राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो अजय राय ने हत्या में संलिप्तता की बात कबूल की। साथ ही हत्या में शामिल दो अन्य लोगों को बताए।पुलिस ने अजय राय के बयान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रैपुरा गांव निवासी नित्यानंद मिश्र उर्फ बड़े मिश्र एवं डुमरिया गांव निवासी लक्ष्मण उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया।वहीं मृतक महंथ के दामाद भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला सिसवा निवासी शैलेंद्र कुमार चौबे ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। वही पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना बांस का टुकड़ा,चप्पल, चिलम व अन्य सामान बरामद कर लिया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने ग्रामीणों को सौंप दिया। जिसका अंतिम संस्कार परिजनों की उपस्थिति में मठ परिसर में समाधि देकर किया गया। शुक्रवार को हत्याकांड की जांच करने घटनास्थल पर एस एफ एल की टीम मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बांस के डंडे से फिंगरप्रिंट प्राप्त नहीं हो सका है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali