महाराजगंज: 35 लीटर देशी शराब बरामद, दो तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज

0

भारी मात्रा में देशी शराब और शराब बनाने के सामग्री को नष्ट किया गया

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नोनियाड़ीह और मोहन बाजार में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब तस्करों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में भारी मात्रा में देशी शराब बनाने के उपक्रम और सामग्री को नष्ट किया गया. पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने संतोष महतो और रंजीत महतो के घर से 35 लीटर देशी शराब और शराब बनाने के उपक्रम और सामग्री को जप्त किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि मौके से शराब तस्कर भागने में सफल रहे. पुरानी बाजार नोनियाडीह पर पुलिस के कार्यवाही से मोहन बाजार के शराब माफिया भी भाग गए. थानाध्यक्ष दलबल के साथ मोहन बाजार पहुंचे तो शराब तस्कर घर छोड़ कर भाग गए. पुलिस ने शराब तस्करो के ठिकाने से भारी मात्रा में निर्मित देशी शराब को नष्ट किया. इस संबंध में अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी बाजार नोनियाडीह निवासी संतोष महतो और रंजीत महतो पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्यवाही किया जा रहा है.