महाराजगंज: 10 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
sharab baramad

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां आए दिन प्रशासन द्वारा देसी शराब हो या विदेशी बरामद किया जा रहा है. इसके बावजूद भी धंधेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है. शाम होते ही थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मयखाने सज जाते है.ठीक वैसे ही नजर आता है जैसे शराबबंदी के पहले देखा जाता था. इसी दौरान शुक्रवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गौर कथक गांव में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस संबंध मे थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गौर गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस बल के द्वारा शराब धंधेबाज के यहां छापेमारी की गई. जहां से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान गौर कथक गांव निवासी लालबाबू बीन के पुत्र युगुल बीन है. थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज द्वारा खरीद-बिक्री के नीयत से घर में शराब को छुपाकर रखा गया था. वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी कर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 73/22 धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है.