महाराजगंज: लचर व्यवस्था के विरोध में अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज मुख्यालय में संचालित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा की लचर व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को अभिकर्ताओं ने कार्यालय के गेट पर बैठकर विश्राम दिवस मनाया। लचर व्यवस्था के विरोध में बैठे अभिकर्ताओं ने बताया कि एलआईसी एक वित्तीय संस्था है। ऐसे में इसकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। जबकि शाखा के गार्ड की कार्यशैली से सभी अभिकर्ता क्षुब्ध हैं। इसके लिए शाखा प्रबंधक को कई बार आगाह भी किया गया है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर ऐसी स्थिति पैदा की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी के विरोध में विश्राम दिवस मनाया गया। शाखा प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने अभिकर्तागण को आश्वासन दिया कि आप सभी की सारी मांगे कल से अमल होने लगेंगी। मौके पर अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव राजनारायण शर्मा, रविकिशोर सिंह, प्रभात कुमार सिंह, अजय कांत उपाध्याय, मदन सिंह, सतीश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कौशल बिहारी द्विवेदी, विजय कुमार द्विवेदी, शिवराम तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा, अक्षय सिंह, शांता कौशलेंद्र सिंह, राजकिशोर यादव, एसटी अंसारी, सतीश मिश्रा, नागेंद्र द्विवेदी, बालेंद्र यादव, हसमुद्दीन अंसारी, अजय सिंह, संजीव रंजन सिंह, सुरेंद्र यादव, पुरुषोत्तम सिंह, राजेंद्र यादव, अवधकिशोर मिश्रा, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।