महाराजगंज: शहर में लगा एटीएम बनी शोभा की वस्तु

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर बड़े शहरों की तरह कई बैंकों के एटीएम लगाए हैं ताकि ग्राहकों को राशि निकासी में सुविधा मिल सके, लेकिन दो-चार को छोड़कर सभी एटीएम शोभा की वस्तु बने हैं। एटीएम कई महीनों से खराब है। इस कारण ग्राहकों को राशि निकासी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहकों का कहना है कि वर्तमान में पर्व-त्योहार व शादी का मौसम चल रहा है। दूसरे प्रदेशों से लोग अपने घर पहुंच रहे हैं। पर्व-त्योहार व शादी-विवाह को ले लोगों को राशि की आवश्यकता होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैंकों में भीड़ के कारण ग्राहक अपने एटीएम कार्ड से आसानी से राशि निकासी कर सकते हैं लेकिन एटीएम खराब होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें राशि निकासी के लिए इधर-उधर दौड़ना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी एटीएम से पैसा नहीं निकल पाता है। लोग बैंक में जाकर अधिकारियों से पूछताछ करते हैं, लेकिन उन्हें माकूल जवाब नहीं मिलता है। इस कारण वे थक-हार कर सिवान जाते हैं। ज्ञात हो कि शहर में शहर में बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, इंडिया नं. 1 बैंक द्वारा एटीएम लगाए गए हैं।