महाराजगंज: महावीरी मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

0
mela

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमडंल के दारौदा प्रखंड के रुकुन्दीपुर स्थित दशानन्द मठ परिसर में गुरुवार को महावीरी झडा मेला शातिपूर्ण सम्पन्न हो गया, मेले में रूकुन्दीपुर, धनौता, वैदापुर, विशुनपुरा, रानीबारी, करमोपुर एवं महाराजगंज से अखाडे़ में घोड़े-हाथी झडे, पताका, ढोल, तासा, बैंड बाजे के बीच श्रद्धालु परम्परागत रूप से शक्तिप्रदर्शन करते हुए महावीर जी के जयकारे के साथ दशानंद मठ पहुंचे, इस दौरान कला कौशल का प्रदर्शन किया गया, मेले में और मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही, दंगल प्रतियोगिता को लेकर भी उत्सुकता रही.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

रुकुंदीपुर मेला में महाराजगंज का बड़ा अखाड़ा भी शामिल हुआ और रुकुन्दीपुर सहित सभी अखाड़ों को आमत्रण दिया गया. महाराजगंज के बड़ा अखाड़ा की ओर से प्रस्तुत झाकी खूब सराही गई. इस दौरान अखाड़ों को एक साथ 27 अगस्त को आने एवं मौनिया बाबा मेला में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया, मेले में शाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दरौंदा बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, दरौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज, उप पुर्व बीरबहादुर सिह, मुनमुन सिंह के साथ स्थानीय लोग भी लगे रहे. वहीं एसडीओ सजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने भी मेले का जायजा लिया.