महाराजगंज: बिजली के संपर्क में आने से एक महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया बवाल

0
current

महाराजगंज थाना क्षेत्र के पीपरा गांव की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में सोमवार की सुबह धारा प्रवाहित बिजली के तार के चपेट में आने से वुद्ध महिला की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. घटना में मृतका की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी मोतीचंद्र राय पत्नी राजकली देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अधेड़ महिला सोमवार की सुबह अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी.घर के सामने बिजली का तार टूट कर लटक रहे धारा प्रवाहित विद्युतीय तार के संपर्क में आ गई. जिसके बाद घटनास्थल पर ही बुरी तरह से झुलस कर महिला की मौत हो गई.इधर, महिला की मौत होने की जानकारी जैसे ही परिजन और गांव के लोगों को हुई. घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. स्थानीय लोगों की मांग थी कि जब तक मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की राशि उपलब्ध नहीं करा दी जाती तब तक महिला को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के हवाले नहीं करेंगे. बाद में काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया गया.इसके बाद महाराजगंज थाने की पुलिस मृतक महिला का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जता रहे लोगों का कहना था कि विभाग अपने कार्यशैली के प्रति पूरी तरह से नग्न है.घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया सुनील राय ने घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त स्वजनों को सांत्वना दी.मुखिया ने स्थानीय प्रशासन से महिला के स्वजन को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.