महाराजगंज: पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख गुलशन खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में देवरिया पंचायत के मुखिया आलोक सिंह ने कहा कि महाराजगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को नहीं मिल पा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय की जांच नहीं होने से विद्यालयों में कुव्यवस्था का आलम व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों ने बीईओ पर शिक्षकों से राशि वसूली कर लीपापोती करने का आरोप लगाया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार समय से वितरण नहीं करने, नल जल योजना समेत अन्य योजनाओं में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया। बैठक में बीईओ विक्रमा गुप्ता, सीडीपीओ, मुखिया कन्हैया राय, रत्नेश्वर यादव, आनंदी प्रसाद सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।