महाराजगंज: जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय का जमीन व आवास निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी अमीत कुमार पांडे ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के पीछे बन रहे बांसफोरों के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना निर्माण का निरीक्षण किया. बारी बारी से निर्माण कार्य हो रहे आवास की जांच की. डीएम ने नगर पंचायत के ईओ को स्पष्ट निर्देश दिये कि हर हाल में 45 दिनों के अंदर सभी आवास बनकर तैयार हो जाना चाहिए. आवास परिसर में लाईट लगाने का भी निर्देश दिया. साथ ही मुख्य सड़क से आवास तक सडक निर्माण कराने का निर्देश दिया. उसके बाद जिलाधिकारी ने प्रखंड के तेवथा गांव में महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गांव वालों से कहा कि आप सब एप्रोज सड़क के लिए जमीन उपलब्ध कराए, जिससे भवन निर्माण में कोई परेशानी न हो. गांव वालों ने डीएम को आश्वस्त किया कि वे जमीन देने के लिए तैयार हैं. उक्त जगह पर पांच एकड जमीन है. डीएम ने एसडीओ को आवश्यक कागजात के अनुसार भूमि की मापी कराकर सूचित करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ डॉ रवि रंजन, सीओ रवींद्र राम, ईओ हरिश्चंद्र, थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सहित राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थे.