महाराजगंज: चाकूबाजी मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
fir

छः लोग बनाये गए अभियुक्त

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव में बीते रविवार को चाकूबाजी की घटना श्मशान में हुई थी .  जिसमें एक युवक जख्मी अस्वस्थता में रेफर्ड हुआ था . मामले में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.इस संबंध में रिसौरा गांव निवासी सुदामा शाह के 27 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार साह ने थाने में प्रथमिकी दर्ज करा कर सुदामा शाह के 27 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार ने गांव के ही रमेश शर्मा,चंदन शर्मा,लखन शर्मा,कुंदन शर्मा,बबलू शर्मा,शंकर शर्मा सभी रिसौरा तिवारी टोला निवासी को अभियुक्त बनाया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पीड़ित ने लिखित आवेदन में कहा है कि रविवार को  देर संध्या अपनी बेटी की दवा लेने के लिए बाजार जा रहा था. जैसे ही अपने गांव के श्मशान घाट के समीप पहुंचा तो उपरोक्त सभी लोगों ने उन्हें घेरकर हाथापाई और मारपीट करने लगे .इसके बाद सभी ने उन्हें चाकू से जख्मी कर दिया. जिसके बाद उनको आनन-फानन में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 128/21 दर्ज की हैं. इस संबंध में  थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त रमेश शर्मा की गिरफ्तारी हुई है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस  छापेमारी कर रही है.इधर पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 128/21 दर्ज की हैं. इस संबंध में  थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त रमेश शर्मा की गिरफ्तारी हुई है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस  छापेमारी कर रही है.