महाराजगंज: उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा का हुआ भव्य उद्घाटन

0
  • पूरी रात निकलते रहे अखाड़े, झांकियों ने मनमोहा
  • मौनिया बाबा मेला के लिए 400 अर्ध सैनिक बल तैनात
  • ड्रोन व सीसी टीवी कैमरे से मेले में की जा रही निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार की देर शाम महाराजगंज पूर्व विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ सजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ डॉ रवि रंजन ने राजेन्द्र चौक स्थित मेला नियंत्रण कक्ष में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके साथ ही इस मेले की धूम शुरू हो गई. दीप प्रज्वलन के पूर्व से ही हजारों की संख्या में दर्शक डटे थे. संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के बाद वातावरण जय मौनिया बाबा व जय महावीर के जयघोष से गूंज उठा. दर्शकों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मैनिया बाबा मेला अपना शताब्दी वर्ष बनाने जा रहा है. यह मेला शांति एवं सद्भाव का प्रतीक है. इस मेले को देखने के लिए अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में लोग आते हैं और मेले का भरपूर आनंद उठाते हैं. महाराजगंज के लोग भी उनके स्वागत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इससे महाराजगंज की धरती धन्य-धान्य हो जाती है. एसडीओ सजय कुमार ने मेला देखने आए लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे के साथ मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सहयोग करें. मेले को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले से लेकर अनुमंडल के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान , महिला पुलिस तत्पर हैं. मेला देखने आनेवाले किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, इसके लिए चार नियंत्रण कक्ष, जिसमें राजेंद्र चौक, शहीद स्मारक, नखास चौक मौनिया बाबा मेला स्थल पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि मेले मे पर्याप्त पुलिस बल तैनात की गई है साथ ही चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व मे पुलिस बल को तैनात किया गया है. यदि कोई शरारती तत्व कुछ गलती करते है तो वे डोंन कैमरे मे कैद कर लिए जाएंगे.

उन्होंने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को सख्त निदेश दिया कि असामाजिक तत्व पर खासी निगरानी रखें. पूर्व विधायक, एसडीओ व एसडीपीओ ने शहीद स्मारक, मौनीया बाबा स्थल व नखास चौक स्थित मेला नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया.इस मौके पर सीओ रविन्द्र राम, पदाधिकारी हरिश्चंद्र, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, मेला प्रबंधन समिति के सचिव ई. अशोक कुमार गुप्ता, प्रो सुबोध कुमार सिंह, प्रो अभय कुमार सिंह, रामाशंकर प्रसाद, प्रकाश सिंह पप्पु ,संतोष कुमार गुडु, अभय कुमार सिंह,पूर्व वार्ड पार्षद शक्ति शरण, हरिशंकर आशीष, मोहन कुमार पद्माकर, रिज्जवानुल्लाह उर्फ टुन्ना , संजय सिंह, ई.प्रमोद रंजन आदि उपस्थित थे. मौनिया बाबा मेला जुलूस देखने के लिए महिला-पुरुष दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. शहर में जगह- जगह मूर्ति कलाकारी की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. शहर की सारी सड़कें भीड़ भाड़ से भरी थी. कड़ी चौकसी पुलिस द्वारा की जा रही थी.