महाराजगंज: इंडोर स्टेडियम धराशायी होने के कगार पर, जीर्णोद्धार की मांग

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर इंडोर स्टेडियम धराशायी होने के कगार पर पहुंच गया है। स्थानीय युवाओं ने डीएम, एसडीओ समेत, सांसद, विधायक, विधान पार्षद से इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार की मांग की है। युवक राकेश कुमार, गुंजन कुमार, मो. साहिल, रिशु कुमार, नेहाल अहम आदि ने बताया कि करीब एक करोड़ 40 लाख की लागत से बना चंद्रशेखर इंडोर स्टेडियम देखरेख के अभाव में धराशायी होने के कगार पहुूंच गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

हमलोग इस स्टेडियम में बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेल का अभ्यास करना चाहते हैं, लेकिन स्टेडियम ठीक नहीं होने से हमलोग अभ्यास नहीं कर पाते हैं। इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार अति आवश्यक है। इसकी मरम्मत नहीं होने से यह कभी भी धराशायी हो सकता है। ज्ञात हो कि इसमें पूर्व में टूर्नामेंट का भी आयोजन होता था, लेकिन इसकी जर्जरता के कारण इसमें अब कोई खेल का आयोजन करना खतरे के आमंत्रण देने के बराबर है। इसके जीर्णोद्धार नहीं होने से युवाओं में रोष है।