महाराजगंज: एलआईसी अभिकर्ताओं का विश्राम दिवस के रूप मे छठें दिन भी जारी रहा धरना

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर महाराजगंज एलआईसी शाखा के अभिकर्ताओं ने निगम की अनदेखी से नाराज हो कर सोमवार को विश्राम दिवस के छठें दिन भी धरना जारी रहा. सोमवार को कार्यालय में कोई काम नहीं किया. जिससे लाखों  रुपये का नव व्यवसाय प्रभावित हो गया है. अभिकर्ताओं की नाराजगी का आलम यह है कि वह निगम को पॉलिसियों का पुनर्चलन भी नहीं करने दे रहे हैं. एलआईसी अभिकर्ताओं ने महाराजगंज शाखा के मुख्य गेट पर विश्राम दिवस मनाकर अपना विरोध जताया. लियाफी के महाराजगंज शाखा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि देशभर में अनगिनत अभिकर्ताओं को कोरोना ने अपनख ग्रास बनाया है. उनके परिजनों को न्याय मिले व अभिकर्ता हितों की रक्षा हो इसलिए लियाफी अभिकर्ता संध द्वारा देश भर मे 15 दिनों तक विश्राम दिवस मनाने का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसमें महाराजगंज एलआईसी शाखा के अभिकर्ता कार्यालय संबंधित किसी भी तरह का कार्य नहीं करेंगे. कार्यालय में किसी भी प्रकार से नया बीमा और रिन्यूअल जमा नही करेंगे कारण कि कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में हजारों अभिकर्ता की मौत हो गयी, मगर प्रबंधन ने इनकी कोई सुध नहीं ली. एलआइसी में अपने अभिकर्ता को रीढ़ की हड्डी कहा जाता है.वहीं कोरोना से ऑफिस कर्मियों की मौत पर प्रबंधन एक करोड़ की राशि परिजनों को देती है. एलआईसी प्रबंधन के द्वारा अभिकर्ता के हितों की अनदेखी किये जाने के खिलाफ लियाफ़ी आरपार की लड़ाई के मूड में है. मौके पर बलीन्द्र कुमार यादव, राकेश कुमार पाडे, शशि रंजन सिंह, विरेंद्र पाडे, पारसनाथ सिंह, निर्भय सिंह, सुरेंद्र राय, उपेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार यादल, इन्द्रदिप कुमार, प्रकाश कुमार, राजकिशोर शर्मा, सतीश मिश्रा, सुरेंद्र यादव, सतीश कुमार सिंह, अजयकांत उपाध्याय उर्फ तनतन बाबा, सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.